Mega Job Fair-2022 | विशाल रोजगार भर्ती मेला आयोजन आईटीआई पास छात्रों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका
निशुल्क रोजगार भर्ती मेला -2022
आईटीआई पास छात्रों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका
Qualification
आईटीआई पास छात्र
ITI Trade
सभी व्यवसाय आईटीआई ट्रेड
छात्र ले सकते हैं भाग
Notice :-
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 22 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपन आवेदन आन लाइन कर सकते हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राधा कृष्ण ने जानकारी
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,
देते हुए बताया है कि जनपद के अधिष्ठानों द्वारा उनकी मांग के अनुरूप रोजगार मेले में प्रतिभाग किये जाने बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए उनके लगभग 200 विभिन्न पदो के लिये हेतु अभ्यर्थी संस्थान में स्वयं उपस्थित सुनहरे भविष्य के निर्माण हेतु राजकीय रोजगार के लिए आईटीआई, शिशिक्षु होकर किया जायेगा। रोजगार मेले में जनपद प्रशिक्षण प्राप्त कुल अभ्यर्थियों को अथवा संस्थान में उपस्थित होकर भी एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 5 रोजगार के लिए चयनित किया जायेगा।
Salary & Benefits
कंपनी के नितमानुसार आपको वेतन दिया जाएग
Required Documents
Resume
Adhar Card
Pain Card
All Qualification Marcsheet
Bank Pass Book
Photo-04
Etc.
Interview Date
22 मार्च 2022
09:30 am
Venue
Govt ITI Muradnagar, Gajiyabad
Note:-
सभी छात्रो किया जाता हैं की इस कैंपस प्लेसमेंट में जाने से पहले आप इनकी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रशन कर सकते हैं तथा आप डायरेक्ट भी इस रोजगार कैंपस मेले में भाग ले सकते हैं |
रेगिस्ट्रशन लिंक :- https://www.gitighaziabad.co.in/site/student-registration-2/